ग्रेटर नोएडा में चार महिलाओं के साथ गैंगरेप और एक शख्स की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया। शुक्रवार शाम को गौतमबुद्ध नगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनुराग भर्गाव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में रेप की बात सामने नहीं आई है। उनके मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में अभी तक कोई भी ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिससे रेप की पुष्टि होती हो। गैंगरेप मामले को लेकर नोएडा के डीएम, एसएसपी और चीफ मेडिकल अफसर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को जांच के दौरान प्राइवेट में कोई इंजरी या सिमेन नहीं मिला हैं। यह बात उस समय सामने आई है जब गुरुवार को महिलाओं ने आरोप लगाया था कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर 6 लुटेरों उन्हें खेतों में घसीट ले गए और उनका गैंगरेप किया। साथ ही बचाने की कोशिश करने वाले पुरुष रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि कुछ और टेस्ट के लिए महिलाओं के कपड़ों और टिश्यू सैंपल को जांच के लिए लखनऊ स्थित फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। टेस्ट के नतीजे दो से तीन हफ्तों में आ जाएंगे। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार ने कहा कि रेप के जो लक्षण होते हैं, अभी तक कोई भी ऐसा लक्षण मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे बदमाशों को उद्देश्य लूटपाट था।
क्या बोले योगी आदित्य नाथ?
वहीं, यूपी में आए दिन सामने आ रही घटनाओं को लेकर राज्य के सीएम योगी आदित्य नाथ की ओर से भी बयान दिया गया है। योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। जब हम सत्ता में आए तो हमें जंगलराज और अराजकता विरासत में मिला। लेकिन हां, घटनाएं हुई हैं। कुछ घटनाएं सामने आई हैं, हम इन्हें जल्द ही खत्म करेंगे। हम राज्य में कानून का राज स्थापित करेंगे।”
मामले में चार लोग अरेस्ट
इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चारों लोग पीड़ित परिवार के पड़ोसी हैं। यूपी पुलिस की एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया, ‘यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर से दो किलोमीटर दूर गुरुवार को एक कबाड़ कारोबारी की हत्या कर दी गई और उसकी मां, पत्नी, बहन और बहू के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।’ यह गिरफ्तारी पीड़ित महिलाओं द्वारा दिए गए बयान के आधार पर की गई है।
क्या है मामला?
बता दें कि बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास यहां से कोई 60 किलोमीटर दूर जेवर-बुलंदशहर राजमार्ग पर इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब ग्रेटर नोएडा निवासी परिवार के आठ सदस्य एक बीमार रिश्तेदार को देखने बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। पीड़ितों के मुताबिक, हथियारों से लैस छह लोगों ने सबोटा गांव के निकट टायर पर गोली चलाकर ईको वैन को रोक दिया और बंदूक के दम पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि कबाड़ कारोबारी शकील कुरैशी (40) ने जब इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और 47,000 रुपये समेत मोबाइल फोन व कीमती समान लूट लिए।