नई दिल्ली: बवाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत ने जहां उसे बड़ी राहत प्रदान की है, वहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वापसी की राहत देख रही कांग्रेस और भाजपा दोनों को भारी निराशा हाथ लगी है।
वहीं दिल्ली में नाक की लड़ाई बनी बवाना विधानसभा सीट पर आप उम्मीदवार ने 24 हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है, जबकि शुरुआत में पहले स्थान पर रहने वाली कांग्रेस पार्टी को भाजपा से महज 3915 वोट ही कम मिले हैं। ऐसे में यह जीत AAP के लिए एकतरफा रही।
यह भी जानें
दिल्ली में आप उम्मीदवार राम चंदर ने 59886 वोट लेकर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के वेद प्रकाश 35834 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार 31919 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे।
जानें किसने क्या कहा
उपचुनाव का नतीजा सामने आते ही जहां आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, वहीं इस नतीजे पर प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि इस हार की वह समीक्षा करेंगे। यहां तक कि उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी भी ली है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके जीत पर दिल्ली की जनता को बधाई दी है। ट्वीट में लिखा है- ‘आम आदमी पार्टी की स्वच्छ राजनीति और पिछले ढाई वर्षों के कामों पर मुहर लगाने के लिए बवाना की जनता को दिल से शुक्रिया और बधाई।’
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कटाक्ष करते हुए बवाना उपचुनाव में जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है- ‘बवाना में जीत पर बधाई। मेरे प्रयासों में कमी रही आपके घोटालों को घर घर तक नहीं पहुंचा पाया। भ्रष्टाचार से जंग जारी रहेगी।’
वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से ही हमारा वोट फीसद 7.8 से 25 फीसद हुआ है। इस ट्वीट में उन्होंने आंकड़ों को भी पेश किया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बवाना सीट पर जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया। उन्होंने कहा कि कार्यर्ताओं ने बहुत मेहनत की। आम जनता ने ढाई साल के कार्यकाल में हम पर विश्वास किया है। हम और बेहतर करेंगें। चुनाव में वीवीपीएटी की मांग को और आगे ले जाएंगे। एमसीटी चुनाव में जानबूझकर कर वीवीपीएटी का इस्तेमाल नहीं किया गया था। उन्होंने ट्वीट कर विजेता आम आदमी उम्मीदवार रामचंद्र को बधाई दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘बवाना उपचुनाव में AAP को चुनने के लिए बवाना के सभी मतदाताओं को धन्यवाद। शानदार जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं, विधायकों एवं सहयोगियों को बधाई।’