कपिल मिश्रा द्वारा अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर हुई। रविवार (7 मई) को दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कपिल मिश्रा के बयान से दिल्ली पूरी तरह से हैरान रह गई। उन्होंने यह भी कहा कि कपिल मिश्रा ने आरोप नहीं लगाया बल्कि जो देखा वह बताया। मनोज तिवारी ने आगे कहा, ‘कपिल मिश्रा ने देर से ही सही लेकिन जो साहस किया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहता हूं। सीएम इस्तीफा दें।’
इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया था। इससे पहले कपिल मिश्रा ने राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। वहां कपिल मिश्रा ने कहा था, ”मैंने देखा कि सत्येंद्र जैन ने 2 करोड़ कैश केजरीवाल जी को दिए। मैने केजरीवाल से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ बात ऐसी होती हैं जिनके बारे में नहीं बताया जा सकता। मैंने तब भी यह कहा कि हो सकता है उनसे गलती हो गई हो तो वह जनता से इस बारे में माफी मांग लें। अब मैं केजरीवाल से मांग करता हूं कि आप बताएं कि वो कैसा कहां से आया, वो भी कैश में।’
इससे पहले शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के जल मंत्री कपिल मिश्रा को उनके पद से हटा दिया। उनकी जगह सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम व नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को मंत्रिमंडल में शामिल किय गया।