दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए बीटेक की 115 सीटें बढ़ाने जा रहा है। इन सीटों के बढ़ने के बाद डीटीयू में बीटेक की कुल सीटों की संख्या 1900 से अधिक हो जाएगी। इन सीटों पर दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश काउंसलिंग (जैक) की वेबसाइट के माध्यम से 6 जून से पंजीकरण कराना होगा।
डीटीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि इस साल विश्वविद्यालय ने बीटेक की कुछ शाखाओं में सीटें बढ़ाने का फैसला किया है। प्रो सिंह के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (एसडब्लू), मैथेमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग (एमसी), प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (पीआइई), बायो-टेक्नोलॉजी (बीटी) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई) की सीटों में वृद्धि की गई है। दूसरी ओर, आॅटोमोबाइल इंजीनियरिंग (एई) में सीटें कम की गई हैं। हर कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 60-65 के गुणक में होती है, ऐसे में कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या को पूरा करने के लिए सीट बढ़ाने का निर्णय किया गया है।
ईईई हुआ ईई में शामिल
विश्वविद्यालय ने बीटेक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (ईईई) को बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ईई) में शामिल कर दिया है। कुलपति प्रोफेसर सिंह के मुताबिक, ईईई को लेकर विद्यार्थियों से काफी शिकायत मिल रही थीं। उद्योग जगत के लोग इस शाखा से बीटेक करने वाले छात्रों को न इलेक्ट्रिकल का मानते थे और न इलेक्ट्रॉनिक्स का। ऐसे में हमने विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद (एसी) के सामने दोनों शाखाओं को जोड़कर उसका नाम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने का प्रस्ताव रखा था।