भ्रष्टाचार के आरोपों पर आम आदमी पार्टी में सन्नाटा है और खामोशी विपक्षियों को सियासी हमले तेज करने का मौका दे रही है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पीडब्ल्यू घोटाले को लेकर दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला है.
‘क्या माफिया थे साढ़ू?’
तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र बंसल ना सिर्फ फर्जी बिल के जरिये पैसा कमा रहे थे बल्कि अधिकारियों को भी धमका रहे थे. तिवारी ने अपने आरोप के समर्थन में एक चिट्ठी भी जारी की. उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल के साढ़ू माफिया थे? तिवारी की मानें तो बंसल की कंपनी बनी हुई नालियों को तोड़कर फिर उसकी मरम्मत का काम करती थी. जब एक अधिकारी ने इसकी शिकायत की तो उसे धमकाया गया. तिवारी का दावा है कि इस अधिकारी ने नांगलोई थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
‘जवाब दें केजरीवाल’
तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को अब एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. उनकी मांग थी कि केजरीवाल इस्तीफा देकर आरोपों को निष्पक्ष जांच करवाएं. तिवारी ने सवाल उठाया कि अब केजरीवाल की नैतिकता कहां है और उन्हें धरने की सियासत से ऊपर उठकर जवाब देना चाहिए.