नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी तीन दिन की गुजरात यात्रा शुरू कर दी है. अपने इस दौरे की शुरुआत राहुल ने द्वारका में भगवान कृष्ण के दर्शन के साथ की. इसके बाद उन्होंने यहां एक रोड शो के दौरान कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पर जबर्दस्त हमला किया है. राहुल ने कहा कि देश का युवा काम करना चाहता है. देश को बनाना चाहता है, लेकिन भाजपा की सरकार उसे काम नहीं दे पा रही है. गौरतलब है कि राहुल गांधी की यात्रा में किसानों और युवाओं की समस्याओं को ही मुख्य मुद्दा बनाया गया है.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी से पूछे हिंदुस्तान की इकोनोमी पर जबर्दस्त आक्रमण किया. इससे छोटे दुकानदार, व्यापारियों को बहुत चोट लगी. इसके बाद तुरंत जीएसटी आ गया.
राहुल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके दिल में गरीबों के लिए जगह नहीं है. ये अमीरों के लिए अपने दरवाजे खोल देते हैं.