Monday, April 28, 2025
featuredदिल्ली

शिल्पा शिंदे का यह सीक्रेट आया सामने, विकास ने किया था जिक्र, जानिए…

SI News Today

दिल्ली: टीवी की दुनिया में ‘अंगुरी भाबी’ के नाम से फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों ‘बिग बॉस 11’ में दिखाई दे रही हैं. इस शो में उनके साथ विकास गुप्ता भी नजर आ रहे हैं और शो की शुरुआत से ही दोनों के बीच की अन-बन लोगों को साफ नजर आ रही है. हाल ही में बिग बॉस के वीकेंड के वार में शो में दिखाया गया था कि किस तरह शिल्पा घर में विकास को परेशान करते हुए कहती हैं कि वह घरवालों को पार्थ समनथा के बारे में बता देंगी.

इसके बाद विकास गुप्ता शिल्पा को कहते हैं कि अगर वह पर्सनल बातें करेंगी तो वह उनका राज खोल देंगे. अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि विकास किस राज को खोलने की बात कर रहे थे तो बता दें वह शिल्पा शिंदे की शादी से जुड़े राज को खोलने की बात कर रहे थे. एक खबर के अनुसार शिल्पा और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोनित राज 2009 में शादी करने वाले थे लेकिन किन्ही कारणों से दोनों की शादी टूट गई थी.

शिल्पा ने अपने इस ब्रेकअप की जानकारी एक बार इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में दी थी. उन्होंने कहा था, ‘मेरी शादी की तैयारियां हो गईं थी, शादी की ड्रेस भी तैयार थी. यहां तक कि मैंने अपनी शादी के लिए गेहने भी ले लिए थे और कार्ड्स भी छप चुके थे, लेकिन शादी से एक महीने पहले मेरी शादी टूट गई. हालांकि, मुझे लगता है कि यह सही फैसला था और अब मैं खुश हूं क्योंकि मुझे एडजस्ट होने की जरूरत नहीं और मैं मेरे फैसले खुद ले सकती हूं’.

SI News Today

Leave a Reply