Friday, September 13, 2024
featuredदिल्ली

सीबीआई दफ्तर जाने से पहले अरव‍िंद केजरीवाल को कप‍िल म‍िश्रा ने बताया मेंटर

SI News Today

दिल्ली सरकार के पूर्व जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए नकद लिए जाने का आरोप लगाने के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया। मंगलवार (09/05/2017) को कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही। वह सबूतों के साथ सीआईबीई दफ्तर पहुंच चुके है। सीबीआई दफ्तर निकलने से पहले मिश्रा के हाथ में एक पीले रंग का लिफाफा था, जिसे दिखाकर उन्होंने कहा कि इस लिफाफे में केजरीवाल के खिलाफ सबूत है। केजरीवाल के खिलाफ सबूत पेश करने से पहले कपिल ने कहा कि केजरीवाल मेरे मेंटर है। मैं उनसे आशीर्वाद मांगता हूं और मेरी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लेने के लिए केजरीवाल मुझे मांफ करें।

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को चुनौती भी दी कि अगर हिम्मत है तो बेशक उनके चुनावी क्षेत्र करावल नगर में दोबारा से चुनाव लड़वा कर देख सकते है। मिश्रा का कहना है कि अगर मैं गलत हूं तो लोग मुझे वोट नहीं देंगे, इसलिए आप फिर से अपने किसी साथी को मेरे सामने चुनाव लड़वा सकते है। इसी बीच आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी को दो करोड़ रुपए का चंदा दिए जाने पर उनसे जवाब मांगा है।

वहीं अरविंद केजरीवाल मंगलवार दोपहर 2 बजे एक बहुत ही बड़ा खुलासा करने जा रहे है। यह खुलासा वह उस समय करने जा रहे है, जब दिल्ली विधानसभा में जीएसटी से संबंधित बिल के लिए एक दिन का सेशन रखा गया है। मिश्रा द्वारा घूस लेने के आरोप के बाद वह पहली बार सामने आकर बात करेंगे। आप के आईटी प्रमुख अंकित लाल ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा इस खुलासे का मतलब यह नहीं है कि अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा देने जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह जो भी होगा इस्तीफे से काफी बड़ा होगा, इसलिए दोपहर 2 बजे दिल्ली विधानसभा देखिए। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा खुद को फ्री रखिएगा क्योंकि यह बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।  वहीं केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा विधानसभा में विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा एक बहुत ही बड़े षड़यंत्र का खुलासा होगा।

SI News Today

Leave a Reply