Wednesday, April 23, 2025
featuredदिल्ली

सुसाइड के लिए उकसाने वाले ‘ब्लू व्हेल चैलेंज गेम’ पर सरकार ने लगाया बैन…

SI News Today

दिल्ली: सुसाइड के लिए उकसाने वाले ‘ब्लू व्हेल चैलेंज गेम’ पर सरकार ने बैन लगा दिया है. बता दें कि भारत में अब तक यह गेम दो बच्चों की जान ले चुका है.

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने सरकार से इस गेम पर बैन लगाने की मांग की थी. केन्द्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

जिसमें कहा गया है कि ब्लू व्हेल और इस जैसे खतरनाक खेलों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि खेल को जारी रखने वाले के संबंध में पुलिस को रिपोर्ट किया जाए.

क्या है ब्लू व्हेल
इसमें प्लयर को 50 टास्क की लिस्ट दी जाती है, जिसे पूरा करना होता है. हर टास्क के बाद प्लेयर को BlueWhaleChallenge के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर करनी होती है. यहीं से एडमिन और क्यूरेटर प्लेयर से संपर्क साधते हैं और उसे दूसरा टास्क देते हैं.

इस चैलेंज में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हॉट्सऐप और स्नैपचैट का यूज होता है. क्यूरेटर इनमें से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए प्लेयर से संपर्क साध सकता है.

SI News Today

Leave a Reply