Monday, February 10, 2025
featuredदिल्ली

सोनिया गांधी के लंच के लिए दिल्ली पहुंचीं ममता बनर्जी, पर नहीं आएंगे नीतीश कुमार

SI News Today

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दल साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार (26 मई) को गैर-एनडीए दलों से लंच पर मुलाकात करने वाली हैं। लेकिन खबर है कि बिहार के सीएम और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार इस लंच में नहीं शामिल होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को इसमें आमंत्रित ही नहीं किया गया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस लंच के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं।

कांग्रेस ने बिहार विधान सभा चुनाव नीतीश की जदयू और लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर लड़ा था। लेकिन पिछले कुछ समय से बिहार में जदयू और राजद के बीच समीकरण दरकने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ममता बनर्जी इससे पहले भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर चुकी हैं। ममता ने नरेंद्र मोदी सरकार समेत सभी विपक्षी दलों से आपसी सहमति से निर्विरोध राष्ट्रपति चुने जाने की वकालत कर चुकी हैं।

खबरों के अनुसार विपक्षी दल मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी या महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को विपक्षी दलों का साझा उम्मीदवार बनाए जाने पर विचार कर रहा है। नीतीश कुमार पहले ही प्रणब मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने का समर्थन करने की बात कह चुके हैं। हालांकि लालू यादव समेत कई विपक्षी नेता प्रणब मुखर्जी के नाम पर सहमत नहीं हैं।

एशियर एज की रिपोर्ट के अनुसार सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने मंगलवार (23 मई) को नीतीश कुमार को फोन करके लंच का न्योता दिया था। रिपोर्ट के अनुसार नीतीश ने निमंत्रण ठुकराते हुए पटेल से कहा कि वो पार्टी के किसी और नेता को लंच में भेजेंगे। जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने एशियन एज को बताया कि नीतीश कुमार कुछ दिन पहले ही सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले थे और राष्ट्रपति चुनाव पर अपनी राय से उन्हें अवगत करा दिया था।

SI News Today

Leave a Reply