Sunday, September 8, 2024
featuredदिल्ली

इंडिया गेट के आसपास नए साल का जश्न मनाने जुटी 1 लाख लोगों की भीड़…

SI News Today

पूरी दुनिया इस वक्त नए साल का जश्न मना रही है। भारत में भी लोग अपने-अपने तरीकों से साल 2018 के पहले दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी लोग जमकर नए साल का जश्न मना रहे हैं, इसी कारण से दिल्ली के कई इलाकों में जबर्दस्त जाम लगा हुआ है। सेंट्रल दिल्ली स्थित इंडिया गेट के आसपास के इलाके में करीब एक लाख सैलानी पहुंच गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की सूचना दी है।

पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘इंडिया गेट के आसपास करीब 1 लाख लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हैं, जिसके कारण जबर्दस्त ट्रैफिक है। इंडिया गेट के पास पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। इसलिए आप लोग कृप्या इस इलाके के पास के रास्ते का प्रयोग ना कीजिए, कोई और रास्ता लीजिए।’ इसके अलावा पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि ट्रैफिक साफ होने में अभी काफी समय लग सकता है। वहीं छतरपुर मंदिर और सांई मंदिर के पास भी काफी भीड़ है और ट्रैफिक जाम है।

SI News Today

Leave a Reply