Thursday, November 28, 2024
featuredक्राइम न्यूज़दिल्ली

दिल्ली में कुत्ते के चलते हुई चालक की हत्या

SI News Today

A Dog is cause to murder of a driver in Delhi.

#Delhi #AutoRickshawDriver #Stabbed #PastaDog

राजधानी दिल्ली में छोटी सी बात पर हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में तीन लोगों ने मिलकर एक ऑटो चालक कि सिर्फ इसलिेए हत्या कर दी। क्योंकि ऑटो कुत्ते को छूकर निकल गई थी। बता दे कि मामले में मृतक का भाई भी घायल है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच चल रही है। पर अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। हत्या से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दरअसल तीन लोग अपने पालतू कुत्ते के साथ टहल रहे थे। उसी दौरान एक ऑटो कुत्ते के छूते हुए निकल गई। इसके बाद तीनों आरोपियों का गुस्सा ऐसा फूटा कि उसने ऑटो चालक की जान ही ले ली। पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी शनिवार को दी है।

वहीं ऑटो चालक की मौत का कारण बना पालतू कुत्ता तीन आरोपियों में से एक का था। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार के बीच की रात की है और इसमें मृतक का भाई भी घायल हो गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजेंद्र राणा पर चाकू से वार किया गया था। जिसके पश्चात उसे निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के घायल भाई का इलाज चल रहा है।

SI News Today

Leave a Reply