Friday, September 13, 2024
featuredदिल्ली

लुटियंस जोन इलाके में बीजेपी सांसद के घर में लगी आग…

SI News Today

दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में मंगलवार सुबह एक बीजेपी सांसद के घर में आग लग गई। पृथ्वीराज रोड पर स्थित बंगले में यह घटना हुई। इसमें सांसद बी श्रीरामुलू सुरक्षित बच निकले। हालांकि उनके बच्चों को कुछ चोटें आई हैं। बातचीत में उन्होंने कहा कि वह आग में जल सकते थे, लेकिन किसी तरह बचने में सफल रहे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े पांज बजे सांसद के बेडरूम में रखे एक सोफा में आग लग गई, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। श्रीरामुलू बेल्लारी लोक सभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं। वह कर्नाटक सरकार में स्वास्थ्य, पर्यटन, कपड़ा, नागरिक उड्डयन और बुनियादी ढांचा मंत्री भी रह चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply