दिल्ली हाईकोर्ट में राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई में अड़चन आ गई है. खबर के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट की रजिस्ट्री ऑफिस ने कहा है कि याचिका में पूरे दस्तावेज नहीं है, इसलिए इस पर सुनवाई पर संशय बन गया है. जमानत याचिका पर हनीप्रीत के हस्ताक्षर हैं, जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या हनीप्रीत दिल्ली आई थी या अभी भी यहीं मौजूद है. हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या ने कहा है कि वह लाजपत नगर स्थित उनके ऑफिस आई थी. उसने केस संबंधित बातों पर उनसे डिटेल में बातचीत की. जमानत याचिका पर भी हनीप्रीत के हस्ताक्षर हैं.
इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला गुजरती हुई दिख रही है. चर्चा है कि यह हनीप्रीत ही है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. याचिका में हनीप्रीत ने कहा है कि वह सिंगल महिला है, उसे कोर्ट में जितनी बार बुलाया जाएगा वह आएगी. उसने भरोसा जताया है कि वह जांच में कोर्ट का पूरा सहयोग करेगी.
दूसरी तरफ हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने मंगलवार सुबह हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 स्थित एक घर में भी छापेमारी की. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि हनीप्रीत इस घर में छिपी हुई है. हालांकि पुलिस को यहां पर भी कामयाबी नहीं मिल पाई और पुलिस खाली हाथ लौट गई. आपको बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम को बलात्कार के दो मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार चल रही हनीप्रीत इंसां ने अंतरिम अग्रिम जमानत की मांग को लेकर सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.
यह जानकारी हनीप्रीत के वकील ने दी. जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत उन 43 लोगों की सूची में शीर्ष पर है जिनकी हरियाणा पुलिस को राम रहीम को दोषी ठहराने जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में तलाश है. इससे पहले पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया था.
हनीप्रीत के वकील प्रदीप कुमार आर्य ने बताया कि उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. आर्य ने बताया कि मामले को जल्दी सुनवायी के लिए मंगलवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल के नेतृत्व वाली पीठ के समक्ष उल्लेखित किया जाएगा.
25 अगस्त को राम रहीम को अदालत ने दोषी ठहराया था
राम रहीम को पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त को दोषी ठहराया था. उसके बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा जिलों में हिंसा और आगजनी हुई थी जिसमें 41 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. सीबीआई अदालत ने 28 अगस्त को राम रहीम को 2002 में साध्वियों से बलात्कार करने के लिए 20 वर्ष की सजा सुनायी थी.
हनीप्रीत 25 अगस्त को राम रहीम के साथ विशेष सीबीआई अदालत गई थी. राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद हनीप्रीत उसके साथ उस विशेष हेलीकाप्टर में भी साथ गई थी जो उसे पंचकूला से रोहतक ले गया था.