Friday, April 19, 2024
featuredदिल्ली

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के परिणाम हुए घोषित, ऐसे करे चेक…

SI News Today

दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला कॉन्सटेबलस् के लिए कराई गई परीक्षा के नतीजे शनिवार यानि 10 फरवरी को घोषित कर दिए गए हैं। इन नतीजों की घोषणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से की गई है। यह ऑनलाइन परीक्षा पिछले साल 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित कराई गई थी और इसकी आनसर-की 21 दिसंबर को जारी कर दी गई थीं। 1.55 हजार 435 परीक्षार्थियों में से एक लाख 44 हजार 814 ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। बता दें कि कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में कुल 93.17 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशऩ की ओर से वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट कॉर्नर को क्लिक करें। इसके बाद ‘Delhi Police Constable Result’ लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें पीडीएफ फाइल नजर आएगी। इस पीडीएफ फाइल पर सफल अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक आदि दर्ज मिलेंगे। रिजल्ट जारी करते हुए कमीशन की ओर से कहा गया है कि फिजिकल टेस्ट आदि के लिए अभ्यर्थियों का विवरण दिल्ली पुलिस को भेज दिया गया है। यदि इस शीट में आपका नाम या अनुक्रमांक नहीं है तो मतलब आपका चयन नहीं हुआ है। पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके इस पर आप अपने नतीजे जांच सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply