Tuesday, September 10, 2024
featuredदिल्ली

विक्रम मजीठिया से माफी के बाद दिल्ली में लगा केजरीवाल विरोधी पोस्टर…

SI News Today

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता विक्रम सिंह मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद अब बीजेपी उनकी जमकर आलोचना कर रही है। दिल्ली के राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा मुख्यमंत्री बताया है। सिरसा ने दिल्ली की सड़कों पर केजरीवाल को झूठा कहने वाले पोस्टर्स भी लगवा दिए हैं। इसके साथ ही इन पोस्टर्स में उनके द्वारा मजीठिया को लिखा गया माफी वाला पत्र भी छापा गया है। इन पोस्टर्स में लिखा है, ”पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने लिखित में कबूला- मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूं।”

दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विक्रम मजीठिया को ड्रग्स माफिया बताया था। इसके बाद मजीठिया ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज था। गुरुवार को दिल्ली सीएम ने मजीठिया पर लगाए गए सभी आरोपों को लेकर अमृतसर की निचली अदालत में आवेदन दायर कर माफी मांग ली थी। केजरीवाल के इस कदम के बाद से ही बीजेपी उन्हें झूठा मुख्यमंत्री कह रही है। वहीं मजीठिया ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा था, “केजरीवाल की माफी मांगना यह साबित करता है कि उन्होंने मेरी छवि धूमिल कर, मुझे नुकसान पहुंचाने और राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इस मुद्दे को उठाया था।” मजीठिया ने कहा, ‘मैं केजरीवाल के खिलाफ दायर मामला वापस लेता हूं।’

दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने भी एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, “जो हम लंबे समय से कह रहे थे, वह आज साबित हो गया। वह झूठे हैं। उन्होंने मजीठिया के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए माफी मांगी।” भाजपा नेता ने कहा, “वह (केजरीवाल) झूठे आरोप लगाने के लिए अरुण जेटली जी और नितिन गडकरी जी से भी माफी मांगने जा रहे हैं।”

वहीं भगवंत मान ने भी केजरीवाल द्वारा माफी मांगने के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रमुख के पद से पद से इस्तीफा दे दिया था। मान ने ट्वीट कर इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी ड्रग माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा था, “मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं लेकिन पंजाब के आम आदमी के रूप में मेरी ड्रग माफिया और सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।”

SI News Today

Leave a Reply