Friday, September 13, 2024
featuredदिल्ली

आप के एनडी गुप्‍ता की राज्‍यसभा उम्‍मीदवारी मुश्किल में…

SI News Today

आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार एनडी गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कांग्रेस ने एनडी गुप्ता को बीजेपी का करीबी बताते हुए उनकी राज्यसभा उम्मीदवारी पर सवालिया निशान लगाया है। पार्टी ने चुनाव आयोग में गुप्ता की राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर आपत्ति दर्ज की है। पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर कहा है कि एनडी गुप्ता बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जीएसटी के समर्थक हैं और सरकार ने उनकी नियुक्ती 1.75 लाख करोड़ रुपए के स्वामित्व वाली नेशनल पेंशन स्कीम ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में की थी और आज भी वह उस पद पर आसीन हैं। कांग्रेस की तरफ से दर्ज की गई शिकायत में लिखा है, ‘श्री एनडी गुप्ता आज भी नेशनल पेंशन स्कीम के ट्रस्टी हैं। एनपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.npstrust.org.in) के मुताबिक ट्रस्टी के रूप में उनकी नियुक्ति 30.03.2015 में की गई थी और आज भी वह उस पद पर आसीन हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडी गुप्ता बीजेपी के करीबी हैं। माकन ने कहा कि बीजेपी के साथ उनकी करीबी उस वक्त सामने आई जब गुप्ता के बेटे द्वारा 2016 जुलाई में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चार्टर्ड अकाउंटेंट की एक मीटिंग का आयोजन किया गया था और केंद्रीय मंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया था। वहीं आप के राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता पर भी माकन ने जमकर हमला बोला और कहा कि केजरीवाल ने सुशील का राज्यसभा टिकट नवंबर में ही फिक्स कर दिया था। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को सुशील गुप्ता इस्तीफा देने आए थे। पूछा तो बताया कि राज्य सभा का टिकट देने का वादा किया गया है। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी सुशील गुप्ता की उम्मीदवारी पर सवाल खड़ा किया है।

बता दें कि राज्यसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी की पीएसी बैठक में यह फैसला लिया गया है। 16 जनवरी को राज्य सभा का चुनाव होना है, जिसमें दिल्ली की तीन सीटें हैं। आप ने जिन उम्मीदवारों को चुना है, वे हैं- संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता। पार्टी नेता कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता कट गया है। संजय सिंह आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं। एनडी गुप्ता 2 साल से पार्टी के सीए हैं और सुशील गुप्ता एक चैरिटेबल स्कूल चलाते हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन सभी नामों की पुष्टि की थी।

SI News Today

Leave a Reply