Friday, September 13, 2024
featuredमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश: बाइक से टकराने के बाद धधक उठी बस! 4 की मौत…

SI News Today

मध्य प्रदेश के धार में एक बस बाइक से टकरा गई। इसके बाद बस में आग लग गई। बस ने तेजी से आग पकड़ी और उसमें बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया। देखते ही देखते बस से आग की लपटें आसमान छूने लगीं। आपाधापी में कई लोग बस के अंदर ही फंस गये। इस हादसे में कई लोग झुलस गये हैं। खबर के मुताबिक घटना में बाइक पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना आबादी से दूर किसी इलाके में हुई है, लिहाजा यहां पर आग बुझाने के लिए कोई मदद नहीं मिल सकी। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। धार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के लिए आश्चर्य का विषय यह है कि मात्र बाइक से टकराने के बाद बस में आग कैसे लग गई है। कुछ लोग घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बाहर मौसम गर्म होने की वजह से आग तेजी से फैली। बस से आग की लपटें आसमान में 20 फीट तक उठ रही थीं। हालांकि जैसे ही बस बाइक से टकराई कुछ ही सेंकेड के बाद उससे काला धुआं निकलने लगा। ऐसा कुछ सेकेंड तक होता रहा, कुछ ही देर बाद ये काला धुआं लाल लपटों में तब्दील हो चुका था। खैरियत ये रही कि तबतक सारे लोग बस से नीचे उतर चुके थे, हालांकि इस अफरा-तफरी में भी कई लोग झुलस गये। पुलिस ने मृतक व्यक्तियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इधर उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के बरगढ़ में रविवार (25 मार्च) सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से मारुति वैन की जबरदस्त टक्कर में वैन में सवार पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि रविवार सुबह बरगढ़ मोड़ पर मारुति वैन की भिड़ंत सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से हुई। हादसे में वैन सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वैन चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

SI News Today

Leave a Reply