Friday, January 17, 2025
featuredपंजाब

पंजाब: भयानक हादसे में 3 बच्चों सहित 5 की मौत…

SI News Today

फरीदकोट: पंजाब के कोटकपूरा-मोगा रोड पर कार और ट्रक में हुई भयानक टक्कर में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। ये सभी आसा बुटर गांव के रहने वाले हैं और मलेरकोटला से एक धार्मिक सभा में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी गुरुवार सुबह 8 बजे यह हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार, मालेरकोटला से कार सवार गांव आला बुटर वापस आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एक ढाबे के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 3 बच्चों तथा 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल 2 बच्चों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply