Wednesday, September 18, 2024
featuredपंजाब

8 साल की बेटी का महीनों से बलात्‍कार कर रहा था पिता, जानिए मामला…

SI News Today

पंजाब में आठ वर्षीय बेटी के साथ पिछले कई महीनों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे आरोपी पिता को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीवी के दूसरी शादी करने के बाद आरोपी पिता की हैविनियत जागी थी। रविवार को लुधियाना पुलिस ने 32 वर्षीय आरोपी की गिरफ्तारी की। रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पहले आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी और तब से ही वह अपनी 8 और 2 साल की बेटी की देख-रेख कर रहा था। इसी बीच बच्चियों की मां ने कहीं और शादी कर ली।

हाल ही में महिला अपनी बच्चियों से मिली थी, जिसके बाद बड़ी बेटी ने मां को पिता की करतूत के बारे में बताया। शनिवार को महिला अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बताया कि उनकी शादी को दस साल हो गए थे। एक दिन उसका पति अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने कानपुर में अपने गांव चला गया और वहीं रहने लगा। आरोपी के जाने के बाद महिला ने दूसरी शादी कर ली। एक साल बाद आरोपी लुधियाना पहुंचा, जहां अचानक उसकी मुलाकात अपनी पत्नी से हुई।

पूर्व पति की इजाजत लेने के बाद 23 मार्च को महिला अपनी बेटियों को कुछ दिनों के लिए अपने साथ अपने घर ले आई। एक दिन उसकी बड़ी बेटी ने उसे बताया कि उसके पिता पिछले आठ महीने से उसका रेप कर रहे हैं। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि वह इस बारे में अपनी मां को न बताए। इस मामले की पुष्टि करते हुए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर राजवंत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा, 376, 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

SI News Today

Leave a Reply