Sunday, April 20, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

इटावा: गुस्साए छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की, दफ्तर में मौजूद वीसी ने किसी तरीके से भाग कर जान बचाई..

SI News Today

इटावा:- सैफई में बने मिनी पीजीआई में MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट ने अकेडमिक ब्लॉक में VC टी प्रभाकर का घेराव किया। घेराव के दौरान एमबीबीएस छात्रों में और हॉस्पिटल प्रशासन में झड़प हो गई। गुस्साए छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की। दफ्तर में मौजूद वीसी ने किसी तरीके से भाग कर जान बचाई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी ने किसी तरीके से स्थिति को संभाला। दरअसल, एमबीबीएस छात्र के परिजन को डेंगू होने के बाद मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया था। परिजनों को बल्ड नहीं मिलने के बाद गुस्साए स्टूडेंट ने जमकर हंगामा किया। धरने पर बैठे छात्र

सैफई मेडिकल कॉलेज में बवाल के बाद MBBS स्टूडेंट धरने पर कैंपस में बैठे हैं। ये सभी स्टूडेंट कुलपति टी प्रभाकर की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं तोड़-फोड़ के दौरान ब्लड बैंक का एक डॉक्टर जख्मी हो गया, जिसे भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एडिशनल एसपी जितेन्द्र श्रीवास्तव छात्रों को समझाने की कोशिश की , लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं।

SI News Today

Leave a Reply