लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में सत्ता के सबसे बड़े केंद्र विधान भवन को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात कॉल से 100 नंबर पर विधान भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद से विधान भवन की पड़ताल चल रही है।
पुलिस ने इस धमकी को बेहद गंभीरता से लिया है। अज्ञात नम्बर से कॉल कर 100 नंबर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विधान भवन की सघन तलाशी शुरू कर दी।
विधान भवन प्रांगण की जांच में डॉग स्क्वॉड के साथ बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय था। विधान भवन की सघन जांच के बाद सूचना फर्जी निकली है। इसके बाद भी हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।