लखनऊ: रायबरेली के एनटीपीसी ऊंचाहार की छठी यूनिट में बुधवार शाम बिजली उत्पादन के दौरान ब्वॉयलर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई तो वहीं करीब 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भी रेफर किया गया। इन्हीं घायलों से मिलने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार रात ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने घायलों से बात की और अस्पताल प्रशासन से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों समेत अस्पताल के स्टाफ को इस हादसे से निपटने को कहा। उन्होंने कहा, प्रशासन घायलों को पूरी तरह से मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द घायलों का इलाज किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं और जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।