Monday, January 13, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

कानपुर: IPL मैच में सट्टेबाजी में पकड़े गए 4 लोग, 20 लाख रूपये हुए बरामद

SI News Today

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पर सट्टा लगाने वाले चार सट्टेबाजों को कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. सट्टेबाजों के पास से 20 लाख रुपये, लैपटॉप, मोबाइल, रजिस्टर आदि बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, आईपीएल के दो मैच कानपुर में होने हैं, जिसके सट्टा लगाए जाने की खबर एसटीएफ को मिली. इसके बाद एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक के निर्देशों पर इंस्पेक्टर विनय गौतम की टीम ने किदवई नगर थाना पुलिस के साथ साकेत नगर के सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 407 में छापेमारी की.

यहां से संदीप श्रीवास्तव और जसमीत को पकड़ा. उनके पास से 1.49 लाख रुपये, 1 लैपटॉप, 6 मोबाइल, एक वॉकी, टीवी और रजिस्टर बरामद हुए. इसके बाद एसटीएफ ने किदवईनगर के एच ब्लॉक में स्थित नटराज एनक्लेव से दीपक लांबा को पकड़ा. उसके पास से 13.70 लाख रुपये, 7 मोबाइल और रजिस्टर बरामद किए.

सट्टेबाजों से मिली जानकारी पर एसटीएफ ने फीलखाना के कुरसवां स्थित एक अपार्टमेंट से राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 4.22 लाख रुपये, तीन मोबाइल, टीवी, रजिस्टर बरामद हुए हैं. इंटरनेट पर मौजूद क्रिकेट से जुड़े एप्लीकेशन और बैट डॉट नाम के सॉफ्टवेयर के जरिए टीमों पर चलने वाले रेट का अंदाजा लगा लेते थे.

सट्टेबाजों ने बताया कि उसी के जरिए ये लोगों से सट्टा लगवाते थे. कानपुर में हैदराबाद और गुजरात की टीमों के दो मैच होने हैं, जिसको देखते हुए इन टीमों पर छह करोड़ रुपये का सट्टा लगाया जा चुका है. बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में सट्टेबाजी की घटनाएं बड़ी संख्या में सामने आती है.

SI News Today

Leave a Reply