बरेली:- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें ये धमकी उस वक्त मिली, जब वो पुलिस लाइन में किसी काम को निपटाकर घर लौट रही थीं। फरहत ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। बता दें कि फरहत एक एनजीओ चलाती हैं और तलाक शुदा महिलाओं की लड़ाई लड़ती हैं। कार में सवार लोगों ने किया पीछा…
– फरहत नक़वी के मुताबिक, जब वो अपना काम पुलिस लाइन से निपटाकर लौट रही थीं, तभी कार सवार कुछ लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। चौकी चौराहे के पास पहुंचने के बाद फरहत ने कार को रोककर उसमें सवार लोगों से सवाल किया, “तुम लोग पीछा क्यों कर रहे हो।” इस पर कार में सवार लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और आगे निकल गए।
– फरहत ने कोतवाली में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में उन्होंने एसएसपी को जानकारी दी है।
पुलिस का क्या कहना है?
-बरेली के SSP जोगेन्द्र कुमार ने कहा, “चौकी चौराहे के सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है।”
– “फरहत की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।”
तीन तलाक का विरोध कर आई थीं चर्चा में
– फरहत नकवी तीन तलाक का विरोध करके चर्चा में आई थीं। इस दौरान कई बार वो निशाने पर भी रही थीं। ऐसी महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए उन्होंने ‘मेरा हक’ फाउंडेशन नाम से एक संगठन भी बनाया है। वे तीन तलाक और दहेज पीड़ित महिलाओं की मदद करती हैं। फरहत 100 से अधिक मामलों की पैरवी कर रही हैं।
– हाल ही में फरहत ने नरेंद्र मोदी को खत लिखकर महिलाओं के कोर्ट में चल रहे मामलों को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन और महिला जजों की नियुक्ति की भी मांग की थी। तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को सरकारी सहायता दिलाने और गुजारा भत्ता देने की मांग को लेकर फरहत योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुकी हैं।