Sunday, April 20, 2025
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

खनन माफिया के बिजिनेस पार्टनर मेघनाथ का अवैध बालू लदा ट्रक सीज

SI News Today

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह): बीते सोमवार फैज़ाबाद पुलिस द्वारा पुरानी रॉयल्टी पर बालू से लदा ट्रक सीज़ किया गया। यह रॉयल्टी मेघनाथ पुत्र कामता निवासी तरबगंज गोण्डा के नाम की थी।प्रशासन द्वारा अवैध बालू खनन पर रोक लगाए जाने के लिए फैजाबाद के रौनाही थाने की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान पुरानी रॉयल्टी पर बालू लदे ट्रक को पकड़े जाने के बाद खनन माफियायों द्वारा बहुत ही चालाकी से उत्तर प्रदेश सरकार को रोजाना लाखोँ के राजस्व का चूना लगाए जाने की घटना का खुलासा हुआ है।घटना के खुलासे के बाद मेघनाथ पुत्र कामता पर खान निरीक्षक आशीष द्विवेदी ने एफ.आई.आर भी दर्ज कराई है। सूत्रों की माने तो मेघनाथ के नाम से गोण्डा जिले में कई जगह खनन के पट्टे नामी खनन माफिया हाफिज़ अली चला रहा है,मेघनाथ की आड़ में हाफिज़ अली बेधड़क अवैध बालू खनन कर मोटी कमाई करता है। खनन माफिया हाफिज़ अली के जनपद बहराइच में अवैध कारनामों की शिकायत पयागपुर से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म से पत्र लिखकर की थी लेकिन आजतक निदेशालय के कान में जूं तक नही रेंगी। सूत्रों के अनुसार फैज़ाबाद खनन विभाग द्वारा जिलाधकारी गोण्डा को मेघनाथ पुत्र कामता निवासी तरबगंज के नाम से चल रहे बालू खनन के पट्टों को रद्द किये जाने की कार्यवाही हेतु गोपनीय रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। गोण्डा जिलाधिकारी जे.बी.सिंह ने बालू खनन की अनियमितताओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।अब देखना है कि हाफिज़ अली और उसकी सोने का अंडा देने वाली मुर्गी मेघनाथ के नाम से चल रहे पट्टों पर जिलाधिकारी द्वारा आगे क्या कार्यवाही की जाती है।

SI News Today

Leave a Reply