Friday, October 4, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

गोंडा: दबंगों ने पहले लड़की की प‍िटाई की,फिर गला कस कर खूंटी पर टांग दिया

SI News Today

गोंडा. यहां दबंगों ने बुधवार की सुबह एक लड़की के साथ पहले मारपीट की। इसके बाद उसे खूंटी से लटका द‍िया। व‍िक्ट‍िम लड़की की मां मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। लड़की को गंभीर हालत में हॉस्प‍िटल में एडम‍िट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए ड‍िस्ट्र‍िक्ट हॉस्प‍िटल के ल‍िए रेफर कर दिया। तीन द‍िन पहले घर में घुसा था दबंग…

– मामला गोंडा के छप‍िया थानाक्षेत्र के भवाजितपुर गांव का है। यहां रहने वाले राकेश गुप्ता की अपने पड़ोसी बृजलाल यादव और उसके बेटे किशन लाल यादव से जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है।

– बताया जाता है कि 4 साल पहले बृजलाल ने राकेश के घर में घुसकर उसके ऊपर जानलेवा हमला किया था। व‍िक्ट‍िम लड़की सुनीता (21) के भाई राजकुमार ने बताया क‍ि पड़ाेस‍ियों ने एक दिन पहले उसके घर में घुसकर एक लाख रुपए की चोरी भी की थी।

– राजकुमार के मुताबिक, उसकी बहन ने आरोप‍ियों का नाम ले ल‍िया था, इसी वजह से बृजलाल और किशन बुधवार की सुबह उस समय घर में घुस आए, ज‍िस वक्त सुनीता अकेली थी। दबंगों ने जबरन उसे छत से लटकाकर उसकी हत्या काे आत्महत्या दिखाने की कोश‍िश की।

पुल‍िस ने दर्ज क‍िया लड़की का बयान
– घटना के बाद सुनीता को मसकनवा हॉस्प‍िटल ले जाया गया, जहां से उसे ड‍िस्ट्रिक्ट हॉस्प‍िटल के ल‍िए रेफर कर द‍िया गया। इस बीच पुलिस ने हॉस्प‍िटल पहुंचकर लड़की का बयान दर्ज किया।

– हालांक‍ि, छप‍िया एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने माना क‍ि 4 साल पहले बृजलाल ने राकेश के घर में घुसकर उसके ऊपर जानलेवा हमला कर हत्या करने की कोश‍िश की थी, लेक‍िन वे ये मानने को तैयार नहीं है क‍ि बृजलाल और किशन ने ही घर में घुसकर सुनीता की हत्या की कोश‍िश की है।

बर्तन की दुकान चलाते हैं व‍िक्ट‍िम के प‍िता
– राकेश गुप्ता मसकनवा बाजार में ही बर्तन और किराने की छोटी सी दुकान चलाते हैं। वहीं, आराेपी पक्ष की राकेश की दुकान के सामने चाय की दुकान है।

SI News Today

Leave a Reply