Sunday, December 15, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

डाकू गोप्पा ने किया प्रधान के पति का अपहरण

SI News Today

चित्रकूट:  डकैत गोप्पा ने करका पड़रिया के प्रधान के पति का अपहरण कर लिया। करीब दस घंटे बंधक बनाने के बाद फिरौती लेकर छोड़ा। साथ ही डकैतों ने राइफल व एक लाख रुपये की मांग की है। सोमवार को प्रधान के पति ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बहिलपुरवा क्षेत्र के ग्राम करका पडरिया की ग्राम प्रधान आशा देवी के पति तुलसी यादव 13 मई की सुबह करका गांव में नलकूप के खराब पड़े मोटर को ठीक कराने गए थे। तभी एक लाख का इनामी डकैत राम गोपाल यादव उर्फ गोप्पा आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंच गया। तुलसी यादव के मुताबिक डकैत गोप्पा तीन साथियों के साथ घर के अंदर आया और उसको साथ ले गया। करका जंगल में करीब दस घंटे बैठाए रखा। ग्रामीणों ने गांव में इक_ा करके कुछ रुपये फिरौती के तौर पर डकैतों को दिया तो उन्होंने प्रधानपति को छोड़ा।

SI News Today

Leave a Reply