Sunday, September 15, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

दूषित भोजन खाने से 50 से ज्यादा बीमार, मचा हड़कंप

SI News Today

फैजाबाद के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के टंडौली स्थित केवलापुर गांव में रविवार रात एक वैवाहिक समारोह में दूषित भोजन खाने से दूल्हा समेत 57 बाराती व घराती बीमार हो गए। उल्टी व पेट खराब होने की शिकायत के बाद सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने इसे फूड पॉयजनिंग करार दिया है।
हालांकि, उपचार के बाद सभी की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। मामले को लेकर पूरी रात हलचल मच गई। हालत में सुधार होने के बाद सोमवार सुबह किसी तरह शादी की रस्म निपटाई गई।

केवलापुर गांव निवासी श्यामलाल की लड़की की शादी में रविवार रात इसी थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी बजरंगी के बडे़ बेटे प्रेमप्रकाश की बारात आई। जलपान के बाद लोग द्वार पूजा के लिए पहुंचे तो दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बुला लिए गये और बाराती-घराती जयमाल की रस्म शुरू होने के पूर्व भोजन करने लगे।

जयमाल के बाद दूल्हे ने भी जलपान व भोजन किया। बताते हैं कि अचानक दूल्हे समेत बारातियों व कुछ  घरातियों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद हलचल मच गई। आननफानन में एंबुलेंस बुलवाई गई और कुछ को एंबुलेंस व कुछ को प्राइवेट वाहनों से सीएचसी मया और गोसाईंगंज कस्बा पहुंचाया गया।

SI News Today

Leave a Reply