Saturday, September 14, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

नशे में धुत पुलिसवाला हाथ में नोट लिए बार-बालाओं के साथ डांस करता रहा

SI News Today

बहराइच.यूपी के श्रावस्ती में एक सिपाही ने न सिर्फ बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाए, बल्कि उनपर जमकर पैसे भी लूटाए। बताया जाता है क‍ि स‍िपाही नशे में धुत था। अब यह वीड‍ियो खूब वायरल हो रहा है।
– श्रावस्ती ज‍िले के इकौना थाना क्षेत्र में एक परिवार में शादी थी, जहां लड़के वालों की तरफ से डांस पार्टी का कार्यक्रम रखा गया था। इसके           ल‍िए बार-बालाएं भी बुलाई गई थीं।

– फ‍िल्मी गानों पर युवक डांस कर रहे थे। इसी बीच जैसे ही भोजपुरी गाना शुरू हुआ तो स‍िपाही खुद को रोक नहीं सका और स्टेज पर चढ़ बार-    बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगा।
– बताया जाता है वर्दीधारी स‍िपाही नशे में धुत था, ऐसे में बार-बालाओं के साथ घंटों ठुमके लगाया और जमकर पैसे भी लुटाए।
– इस संबंध में श्रावस्ती एसपी व‍िजय कुमार धुल के सीयूजी नंबर पर बात करने की कोश‍िश की गई तो उन्होंने क्राइम मीट‍िंग में होने की बात   कहकर बाद में जानकारी देने की बात कही।

SI News Today

Leave a Reply