शाहजहांपुर.यूपी के शाहजहांपुर में हाईस्कूल का रिजल्ट आने के बाद एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र चार सब्जेक्ट मे फेल हो गया था। अपने फेल होने की खबर छात्र ने पहले अपनी मां को दी उसके बाद मां को ‘Bye’ कहने के बाद छात्र अपने खाली मकान में आया और रस्सी से फांसी लगाकर मौत गले लगा लिया। काफी देर घर न पहुंचने पर छात्र को ढूंढने की कोशिश की तो पता चला उसने आत्महत्या कर ली है। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आखिरी बार मां को ‘Bye’ कहकर घर से निकला छात्र
– मामला कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले का है। यहां के रहने वाले अजय पाल फल बेचने का काम करते हैं। उनके दो बेटे 19 सौरभ, 21 हिमांशु और 17 साल की बेटी नीलम है।
– मृतक छात्र के चाचा ने बताया, सौरभ ने स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से हाईस्कूल का प्राईवेट फार्म भरा था। उसका सेंटर हरदोई मे था, जहां वह पेपर देने जाता था।
– सौरभ ने किसी टीचर को चार हजार रुपए देकर हाईस्कूल का फॉर्म भरा था। उसे पूरी उम्मीद थी का वह पास हो जाएगा, लेकिन जब रिजल्ट आया तो सौरभ बहुत खुश था। जब सौरभ ने फोन पर अपना रिजल्ट देखा तो वह चार सब्जेक्ट मे फेल था। इसके बाद वह बहुत मायूस हो गया और फेल होने की खबर उसने अपनी मां और बहन की दी।
– सबने उसको भरोसा दिलासा दिया कि इस बार फेल हो गए हो, लेकिन अगली बार जरूर पास हो जाओगे, लेकिन सौरभ यही कह रहा था कि हमें फेल नहीं होना चाहिए था।
– इसके बाद सौरभ बाइक लेकर मां को ‘Bye’ कहकर घर से निकल आया और अपने खाली पड़े मकान आ गया। यहां उसने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
– काफी देर जब छात्र घर नही पहुचा तो उसकी तलाश की तो खाली मकान के बाहर उसकी बाईक खड़ी थी। तब घर जाकर देखा तो सौरभ फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
रोते हुए बोली बहन- अब कौन छोड़ने जाएगा स्कूल
– फांसी की खबर जैसे ही मृतक छात्र के परिजनों को हुई तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
– मृतक छात्र की बहन नीलम रो-रोकर यही कह रही थी कि उसने हमें बताया था का हम फेल हो गए हैं, लेकिन वो कुछ भी समझने को राजी नहीं था। हमने भाई से कहा था कि अगली बार वह जरूर पास हो जाएगा, अबकि बार हम दोनों पास हो जाएंगे। क्योंकि वह अब इंटर का पेपर देगी और उसके साथ वह हाईस्कूल का पेपर देगा। नीलम रो-रोकर कह रही थी कि भाई उसको बाइक पर स्कूल छोड़ने जाता था। अब कौन स्कूल छोड़ने जाएगा।
क्या कहती है पुलिस
– सीओ सिटी अवनीशवर चंद्र श्रीवास्तव का कहना है, सूचना मिली थी कि एक बच्चे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। शव को फंदे से उतार लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जो भी बेसिक परिस्थितियां होंगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।