Friday, September 13, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

भरी सभा में आजम ने चूम लिया इंद्रजीत सरोज का गाल, जानिए क्या बोले अखिलेश…

SI News Today

शनिवार को बीएसपी छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए इंद्रजीत सरोज पार्टी के राज्य सम्मेलन में मंच से भाषण दे रहे थे। तभी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अचानक अपनी कुर्सी से उठे और उन्हें जाकर चूम लिया। इसपर सरोज मुस्कुरा उठे और अखिलेश यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जैसे ही आजम खान उनकी बगल वाली कुर्सी पर बैठने लगे, अखिलेश यादव ने कहा, ”बहुत बढ़िया”। फिर मंच पर मौजूद सभी नेता तालियां बजाने लगे।

लखनऊ के स्मृति उपवन में समाजवादी पार्टी की राज्य सम्मेलन की यह एक दिन की बैठक 23 सितंबर को खत्म हो गई। बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता इंद्रजीत सरोज इसी महीने की 21 तारीख़ को समाजवादी बन गए। बीएसपी छोड़ने से पहले सरोज ने मायावती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। बीएसपी में वो राष्ट्रीय महासचिव थे और वो पार्टी के यूपी अध्यक्ष रहे। इसके साथ ही सरोज, मायावती की सरकार में मंत्री भी रहे।

कौशांबी जिले के रहने वाले सरोज दलितों में पासी समाज के नेता हैं। उनके साथ बीएसपी के कई पूर्व विधायक भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सरोज को ‘अपना’ बना कर अखिलेश यादव इन दिनों गदगद हैं। बीएसपी के ही एक और बड़े नेता रहे नसीमुददीन सिद्दीक़ी के भी समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा है। अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात भी हो चुकी है।

SI News Today

Leave a Reply