Friday, September 20, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

मंत्री की घोषणा, यूपी में जल्द होंगी श‌िक्षकों की भर्ती

SI News Today

राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि सरकार जल्द ही पॉलीटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों की भर्तियां करेगी। इन कॉलेजों में बहुत से पद रिक्त हैं, जिसका असर पढ़ाई पर पड़ रहा है। इसलिए सरकार ने रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है।
बताया कि चूंकि शिक्षकों की भर्ती उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा होती है, इसलिए विलंब हो रहा है। कुछ शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोग को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा, शिक्षकों से सरकार को बहुत उम्मीद है, इसलिए शिक्षक भी कड़ी मेहनत से छात्रों को पढ़ा कर सरकार का एजेंडा पूरा करें।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री सोमवार को गन्ना संस्थान के सभागार में आयोजित उप्र प्राविधिक शिक्षा संघ (यूपीटेसा) के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, सरकार की मंशा है कि तकनीक के क्षेत्र में नित नए बदलाव को देखते हुए पॉलीटेक्निक की पढ़ाई को भी उसी के मुताबिक बदला जाए। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों से सुझाव भी मांगा। कहा, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार जरूरी है और शासन ने अपना काम शुरू कर दिया है।

SI News Today

Leave a Reply