उत्तर प्रदेश से एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है। राज्य के मथुरा जिले में 17 साल की एक लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। यह घिनौना काम पीड़िता के कजिन भाई और गांव के प्रधान के बेटे ने किया। यह मामला फाराह पुलिस थाने का है। पीड़िता ने दो दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाने के एसएचओ इंद्रेश भादुड़िया ने बताया कि 24 मई को आरोपी जीतू और नीरु के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों और नवजात बच्ची का बल्ड सैंपल लेकर उन्हें लखनऊ के फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है, जिससे कि यह पता लगाया जा सके कि बच्चे का असली पिता कौन है।
पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार उन्हें उनकी बेटी के गर्भवती होने के बारे में पिछले महीने मई में पता चला। इसके बाद उन्होंने इस बारे में पीड़िता से पूछा तो उसने आरोपियों द्वारा उसे हवस का शिकार बनाने की बात कही। इस मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि उसके साथ आरोपियों ने कई बार उसके अंकल के घर पर रेप किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। पीड़िता ने बताया कि वह अपने अंकल के यहां घर के काम करने के लिए आती-जाती रहती थी।
इसी के साथ पीड़िता ने दावा किया कि उसके अंकल और आंटी जानते थे कि उनका बेटा और उसका दोस्त उसे शारीरिक प्रताड़ना देते हैं लेकिन उन्होंने इस पर कोई कदम उठाने के बजाए आरोपियों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ले लिया करते थे। पीड़िता ने बताया आरोपियों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी तो वे उसे जान से मार देंगे। इस मामले में पीड़िता के अंकल और आंटी पर भी केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का अंकल पहले से ही खून के एक मामले में जेल में बंद है और उसकी बीवी फरार है। पुलिस ने आरोपियों को 25 मई को गिरफ्तार किया।