र्वतारोही अपर्णा कुमार (आइपीएस) बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिलीं। मुख्यमंत्री ने अपर्णा के जज्बे एवं लगन की सराहना की। कहा कि आपने छह महाद्वीपों की पर्वत चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया है। उम्मीद जताई कि उनका माउंट डेनाली (अलास्का-अमेरिका) का पर्वतारोहण अभियान सफल होगा।
इस अभियान के सफल होने पर अपर्णा दुनिया के सभी महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर फतह हासिल करने वाली देश की पहली आइपीएस अधिकारी हो जाएंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपर्णा को भारतीय ध्वज के साथ यूपी पुलिस एवं पीएसी के ध्वज भी प्रदान किए।