Friday, March 14, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

मुलायम: कभी दी चुप रहने की नसीहत-कभी किया अनसुना…

SI News Today

लखनऊ. लोहिया ट्रस्ट में मुलायम सिह यादव ने करीब 20 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। पीसी की शुरुआत करते हुए मुलायम ने पहले मोदी सरकार की नाकामियाां गिनाई और फिर मीडिया के सवाल लिए। सबसे ज्यादा फोकस अखिलेश-मुलायम के बीच रिश्तों और नई पार्टी के एलान को लेकर था। इस दौरान वो कई बार सवालों से झल्ला भी गए। कई बार मीडिया के सवालों पर हंसे भी। मजाक करते हुए उन्होंने हंसी भी उड़ाई। पढ़ें वो कौन से सवाल थे, जिसपर टेंशन में आ गए मुलायम

#सवाल नं.1- अखिलेश जी, किन फैसलों से आप सहमत नहीं है।
जवाब- अरे बैठो

#सवाल नं.2- कौन से निर्णय है
जवाब- अरे छोड़िए…वो बता देंगे समय आने पर …आज नहीं बताएंगे..वो भी जल्दी बता दूंगा। समये आने पर आपको बुलाऊंगा…आपको बता दूंगा।

SI News Today

Leave a Reply