नोएडा सेक्टर- 25ए स्थित स्पाइस मॉल पर लूट में नाकाम रsहने पर बदमाशों ने एक कंपनी के कैशियर को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल कैशियर को सेक्टर- 27 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिए नाकेबंदी कर तलाश शुरू की है। बुधवार सुबह स्पाइस मॉल की पार्किंग में नकदी इकट्ठा करने आई ब्रिंग्स कलेक्शन कंपनी के कैशियर कृष्णा को मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। कृष्णा कंपनी में कैशियर के रूप में काम करता है। कृष्णा की कंपनी व्यापारी ग्राहक से रकम इकट्ठा कर उसे बैंक खाते में जमा कराने का काम करती है। सुबह जब कृष्णा कैश वैन से स्पाइस मॉल में रकम लेने आया, उस समय वैन में चालक और एक गार्ड मौजूद थे। मॉल के किनारे ग्रीन बेल्ट (हरित पट्टिका) से कृष्णा अंदर जाने के लिए बढ़ा।
उसके हाथ में काले रंग का एक बैग था। मॉल के गेट के पास पहुंचते ही दो बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। बैग नहीं छोड़ने और बदमाशों का विरोध करने पर एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी ग्रीन बेल्ट में लगी फेंसिंग कूदकर तीसरे साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। बताया गया कि मॉल के गेट पर घटना हुई थी, वहां पर ज्यादा भीड़-भाड़ होने की वजह से बदमाशों को ज्यादा कोशिश करने का मौका नहीं मिला। डाक्टरों के मुताबिक गोली कृष्णा के पेट में लगी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे आइसीयू में रखा गया है। तीन चश्मदीदों से पूछताछ कर आरोपियों के हुलिया के बारे में जानकारी ली है। एसपी सिटी अरुण सिंह ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। अगले कुछ घंटों में बदमाशों की गिरफ्तारी की दावा किया है।