Thursday, April 17, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: आगरा में 7 घंटे बिताएंगे योगी आदित्यनाथ, ताज महल को देंगे 30 मिनट….

SI News Today

लखनऊ: बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर दिए गए बयान के बीच शुरू हुए विवादों के बीच सीएम योगी आगरा का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी 7 घंटे आगरा में रहेंगे, जबकि 30 मिनट ताजमहल में बिताएंगे। इस दौरान योगी ताजमहल के पश्चिमी द्वार पर पहुँचेंगे और ताजमहल का निरीक्षण का एएसआई (पुरातत्व विभाग) का प्रेजेंटेशन भी देखेंगे। ये हैं योगी का मिनट-टू- मिनट प्रोग्राम…

-26 अक्टूबर की सुबह 7 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सुबह 7.45 पर खेरिया एयरपोर्ट जाएंगे।
– सुबह 8.05 पर कछपुरा और मेहताब बाग पर प्रो-पुवर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।
-सुबह 8.40 पर वह आगरा फोर्ट पहुंचेंगे, जहां योगी आगरा फोर्ट से ताजमहल के बीच रिवाईटेलाईसेशन ऑफ़ शाहजहां पार्क और टूरिस्ट वॉक-वे का शिलान्यास और निरीक्षण करेंगे।
– सुबह 8.50 पर वह ताजमहल के पास सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सुबह 9.55 पर ताजमहल के पश्चिमी द्वार से जाकर ताजमहल का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही एएसआई( पुरात्तत्व विभाग) की प्रजेंटेशन भी देखेंगे। ताजमहल परिसर में योगी 30 मिनट बिताएंगे।

– सुबह 10.25 पर रबर चेक डैम के लिए प्रस्तावित जगह पर पहुंचेंगे।11 बजे होटल ताज पहुंचेंगे, जहां पर ताजमहल को लेकर बच्चों की चित्रकारी प्रतियोगिता का शुरूआत करेंगे।
– इसके बाद सीएम योगी 11.15बजे ताज ओरिएंटेशन सेंटर भी जायेंगे, फिर 11.23 बजे पर मुगल म्यूजियम प्रोजेक्ट पहुंचेंगे।
– 11.30 पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां से 12.00 बजे जीआईसी मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
– जनसभा स्थल पर सीएम योगी एक घंटा रहेंगे फिर हेलीकॉप्टर के जरिए 2.30 पर कीठम पक्षी विहार का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही टूरिज्म गिल्ड एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3.15 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधितकरेंगे। 4 बजकर 15 मिनट पर आगरा से लखनऊ के लिए लौटेंगे।

विवादों के बीच क्यों जा रहे हैं आगरा
-जानकारों की मानें तो आगरा दौरे पर सीएम योगी ताज विवाद को खत्म करने की कोशिश करते नजर आएंगे। इस दौरान योगी ताज प्रोजेक्ट की समीक्षा भी करेंगे।
-दरअसल, ताज प्रोजेक्ट विश्वबैंक की मदद से चलने वाली वे योजनाएं हैं, जिससे ताजमहल के आस पास के इलाके का विकास हो सके।
-ताजमहल से लेकर आगरा किले तक दो किलोमीटर के रास्ते पर विकसित कॉरिडोर बनाने की बात की गयी थी। इस कॉरिडोर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, एम्यूजमेंट पार्क और रेस्त्रां बनाए जाने हैं।
क्या है ताजमहल का विवाद
-अक्टूबर महीने में बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को विवादित बयान देते हुए कहा था कि “भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा” बताया है. उन्होंने कहा, “हम किस इतिहास के बारे में बात कर रहे हैं? ताजमहल के निर्माता (शाहजहां) ने अपने पिता को कैद कर दिया था. वह हिंदुओं को समाप्त करना चाहता था। यदि ये लोग हमारे इतिहास का हिस्सा हैं, तो यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है और हम इस इतिहास को बदल देंगे। ”
-संगीत सोम के बयान के बाद विपक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. आजम ने कहा था कि संसद भवन और राष्ट्रपति भवन भी गुलामी की निशानियां हैं, इन्हें भी गिरा देना चाहिए।
-एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था क्या अब लाल किले पर पीएम मोदी तिरंगा नहीं लहराएंगे।

SI News Today

Leave a Reply