अलीगढ़: पटाखों की चिंगारी से एडीए कॉलोनी के नजदीक झुग्गी-झोपड़ियों में आग लग गई। इसी घटना में करीब दो दर्जन झुग्गी-झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। सामान के साथ वहां मौजूद वाहन भी जल गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। 5 से 7 मिनट में जल गईं दर्जनों झोपड़ियां…
-घटना अलीगढ़ के थाना देहली गेट स्थित ADA कॉलोनी के पास जंगलगाड़ी की है। बिहार से आने वाले मजदूर यहां झुग्गी-झोपड़ी डालकर अपनी जीवनी-बसर करते हैं। दो वक्त की रोटी कमाकर यहां आते हैं और अपने बच्चों को पालते हैं।
-बताया जा रहा है कि दीपावली के तीसरे दिन भाई दूज के दिन बच्चे पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान पटाखे की चिंगारी झुग्गी में जा गिरी। देखते ही देखते मात्र 5 से 7 मिनट में दर्जनों झुग्गी-झोपड़ी जलकर खाक हो गई।
-इसके बाद कई परिवार फिर से एक बार सड़क पर आ पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
-गनीमत यह रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, फिर रोड पर आ गए।
-झुग्गी में रहने वाली पीड़ित रुकसाना का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने बताया कि अब तो खाने भी लाले पड़ गए। सब कुछ जलकर खाक हो गया।
-वहीं, मौके पर पहुंचे फायरब्रिगेड अधिकारी जयसवाल ने बताया, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन काफी झुग्गियां जल गई हैं।