Monday, April 28, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: बरेली में MBBS फर्स्ट इयर की एक छात्रा ने किया सुसाइड..

SI News Today

बरेली: यहां MBBS फर्स्ट इयर की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को फि‍लहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दे दी है।
नोएडा की रहने वाली थी छात्रा

– मामला बरेली के भोजीपुरा थानाक्षेत्र का है। नोएडा की रहने वाली अनन्या दीक्षि‍त एक प्राइेवट मेडि‍कल कॉलेज में MBBS फर्स्ट इयर की एक छात्रा थी।

– बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर उसने अात्महत्या कर ली।

– सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फि‍लहाल, किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

SI News Today

Leave a Reply