Saturday, September 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश के जवान ही शहीद होते हैं, गुजरात के क्यों नहीं

SI News Today

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी शहीदों और देशभक्ति पर राजनीति करती है. अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि सीमा पर जो भी जवान शहीद हो रहे हैं वे यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के हैं, उनमें कोई भी गुजरात का क्यों नहीं है.

सदस्यता अभियान को लेकर झांसी पहुंचे अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने आरोप लागते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ शहीद, देशभक्ति और वन्दे मातरम के मुद्दे पर राजनीति कर रही है. अखिलेश ने पूछा शहीदों के सिर काटे जा रहे हैं और सरकार क्या कर रही है. वह बहस क्यों नहीं करती. उन्होंने मीडिया से भी पूछा सिर्फ यही क्यों दिखाया जा रहा है कि सिर काटे गए. यह क्यों नहीं दिखाया जा रहा कि और कौन-कौन से अंग काटे गए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले उन्हें भी हिन्दू नहीं मानते. उन्होंने कहा वे खाने से पहले एक रोटी गाय को खिलाते हैं.

शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा बनाने के सवाल पर कहा, “ हम सभी सेक्युलर हैं, आप भी और हम भी. सभी मिल जाएंगे तो बन जाएगा सेक्युलर मोर्चा.

SI News Today

Leave a Reply