Friday, March 14, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: मक्के के खेत में अधमरा म‍िला कॉन्स्टेबल, स‍िर में लगी है गोली…

SI News Today

हरदोई: कोतवाली देहात के कुरर‍िया में रव‍िवार को एक पुल‍िस कॉन्स्टेबल अधमरे हालत में म‍िला। उसके स‍िर में गोली लगी है और मक्के के खेत में खून से लथपथ तड़पता पाया गया। बताया जाता है क‍ि कॉन्स्टेबल अक्षय बाल्यान पुल‍िस लाइन में तैनात है। गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर क‍िया गया है। आगे पढ़‍िए पूरा मामला…

-बताया जाता है क‍ि अक्षय बाल्यान (35) रविवार को चरौली गांव के निकट मक्का के खेत में पड़ा मिला। उसके स‍िर में गोली लगी थी।

-जब ग्रामीणों को उसके कराहने की आवाज सुनाई दी तो मौके पर पहुंचकर पुल‍िस को सूचना दी। इसके बाद पुल‍िस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से उसे ज‍िला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर द‍िया है।

-घायल कॉन्स्टेबल के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। पुल‍िस मामले की जांच कर रही है। सवाल ये है क‍ि कॉन्स्टेबल आख‍िर खेत में कैसे और क‍िस ल‍िए गया। चर्चा है क‍ि प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम द‍िया गया है।

SI News Today

Leave a Reply