शाहजहांपुर (यूपी): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के अहमदनगर गांव में तीन दिन पहले खेत से एक दलित किशोरी का गला रेता नग्न शव बरामद हुआ था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है के हत्या से पहले किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. पोस्टमार्टम करने वाले तीन सदस्यीय चिकित्सक दल का कहना है कि किशोरी के साथ एक से अधिक लोगों ने मारपीट करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, उसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या दी.
प्रशासन ने बुधवार को तीन सदस्यीय चिकित्सक दल का गठन कर वीडियोग्राफी के बीच किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया था. तीन सदस्यीय चिकित्सक दल में डॉ. वी.के. गंगवार, डॉ. राजीव शर्मा और डॉ. ऋतु रस्तोगी शामिल थे. रोजा थाने के थानाध्यक्ष इश्तखार अहमद ने बताया, “तीन सदस्यीय चिकित्सक दल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में किशोरी के साथ मारपीट करने के बाद एक से अधिक लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है.”
उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पहले किशोरी को मारा-पीटा गया, उसके चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान और नाजुक अंगों में दांत से काटने के जख्म की पुष्टि हुई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद चाकू से गला रेतकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म, हत्या और पॉस्को एक्ट के अलावा एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छह संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.