लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर सोमवार से यूपी में 15 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यूपी में आगामी 16 जिलों के निकाय चुनावों में जीत का फार्मूला बताएंगे। इसमें पूर्वांचल पर फोकस करते हुए पहले दौरे में गोरखपुर, जौनपुर, बनारस, इलाहाबाद को शामिल किया गया है। उसके बाद बुंदेलखंड होते हुए पश्चिमी यूपी के दौरे होंगे। जिला कार्यालयों में बैठकर वर्कर्स की तैयारियों का जायजा लेंगे।2 महीने में तीसरा दौरा…
– राजबब्बर इंदिरागांधी जन्मशताब्दी समारोह में सोमवार को गोरखपुर में लोगों को संबोधित करेंगे। उसके बाद जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे।
– दौरे पर अहम फोकस गोरखपुर, बनारस, इलाहाबाद, जौनपुर रायबरेली की सीटों पर होगा। यही कारण है कि पिछले 2 महीनें में पूर्वांचल का इनका ये तीसरा दौरा है।
दूसरे दौरे को लेकर बुलाई 24 को मीटिंग
– राजबब्बर ने अपने दूसरे प्रदेश के दौरे को लेकर प्रदेश कार्यालय पर 24 अक्टूबर को एक मीटिंग बुलाई है।
– दूसरे दौरे में लखनऊ, फैजाबाद, कानपुर मंडल में आनें वाले जिलों के विधायकों व सांसदों, चेयरमैनों, व जिला कमेटी के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सचिवों को भी बुलाया गया है।
– निकाय चुनावों को लेकर मंथन पर आपसी सहमति से टिकट पर बातचीत को लेकर राजबब्बर ने क्षेत्र में दौरे की योजना बनाई है। जिससे जो भी टिकट मांग रहे हैं, उन्हें अपने साथ दल बल का प्रर्दशन करना होगा।