मीरजापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों प्रदेश के मंडलों में विकास कार्य तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीरजापुर के विंध्य धाम पहुंचे।
दर्शन पूजन के बाद उन्होंने कहा कि विंध्यधाम की सुरक्षा और कड़ी की जाए। साथ ही इसका पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा। परिसर के समीप संस्कृत विद्यालय भी खोला जाएगा।
विंध्यवासिनी धाम में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। विन्ध्य क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का होगा ख़ास प्रयास । पंडा समाज के सदस्यों के मान व सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। मंदिर परिसर के पास ही संस्कृत विद्यालय की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री को विन्ध्यधाम में पंडा समाज के पांच सदस्यों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया। सदर विधायक रत्नाकर मिश्र ने योगी को बांधा रक्षासूत्र।
उसके बाद योगी सीधे मंडलीय अस्पताल जा धमके। जहां वह ओपीडी व ब्लड बैंक का निरीक्षण करने के बाद आउटसोर्सिंग कर्मियों को बकाया वेतन भुगतान का आश्वासन दिए। इसके बाद योगी का काफिला जिला पंचायत भवन पहुंचा । यहां वह जनप्रतिनिधियों से मिले । इस दौरान प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। जहां तकरीबन एक घंटा रहने के बाद मुख्यमंत्री 1:30 बजे के आसपास कमिश्नर कार्यालय रवाना हुए । वहां कमिश्नर कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद वह ढाई बजे के आसपास बाणसागर गेस्ट हाउस के लिए चल पड़े । जहां अल्पाहार लेने के बाद वह विश्राम किए ।
इलाहाबाद में दो दिन का दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे वह हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे। सर्किट हाउस में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ संगम तट का दौरा कर घाटों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद बंधवा पर लेटे हनुमान जी के दर्शन कर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
कल उनका आकस्मिक निरीक्षण का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा अर्धकुंभ की तैयारियों के लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करने के साथ दिशा निर्देश देंगे। उसके बाद लखनऊ लौट जाएंगे। इसके पहले कल अधिकारियों ने दफ्तरों व संगम क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ सफाई दुरुस्त कराने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।