Sunday, March 23, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

योगी: शिक्षामित्रों मसले पर यूपी सरकार की कार्रवाई उचित…

SI News Today

गोरखपुर: शिक्षा मित्रों के मसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके विषय में निर्णय सर्वोच्च न्यायालय में लिया गया है। सरकार के स्तर से जो किया जा सकता है वह किया जा रहा है। उनका मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। सहायक अध्यापक बनने के लिए उन्हें टीईटी पास करना होगा। नियुक्ति के समय उन्हें वेटेज और आयु सीमा में छूट दी जाएगी। राहुल गांधी द्वारा गुजरात में किए जा रहे चुनाव प्रचार पर योगी ने कहा कि राहुल कांग्रेस के लिए अपशगुन हैं, अब ऐसा कांग्रेस नेतृत्व भी मानने लगा है। राहुल अब गुजरात में हैं, इसलिए वहां भी कांग्रेस बुरी तरह मुंह की खाएगी।

राममंदिर निर्माण जन भावनाओं से जुड़ा मुद्दा
अयोध्या में राममंदिर निर्माण के मामले में योगी ने कहा कि यह मुद्दा जन भावनाओं से जुड़ा है। हमें न्यायालय के फैसले का इंतजार है। सरकार उसमें पार्टी नहीं है। अयोध्या का सनातन हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इसे देखते हुए ही हम वहां छोटी दिवाली पर भव्य आयोजन करने जा रहे हैं। कार्ययोजना तैयार की जा रही है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आज गोरखनाथ मंदिर में नवराित्र के नवमी पूजन से पहले देश और प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थी नहीं घुसपैठिया
योगी ने कहा कि म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमान भारत में शरणार्थी नहीं घुसपैठिया हैं। उनके तार आतंकियों से भी जुड़े होने की बात सामने आ चुकी है। ऐसे में उन्हें शरणार्थी का दर्जा दिए जाने की मांग उचित नहीं है। जिन लोगों की उनके प्रति सहानुभूति है, उनसे पूछना चाहता हूं कि म्यांमार में जब हिंदुओं और बौद्धों की हत्या हो रही थी तब वह कहां थे। ऐसे में रोहिंग्या को शरणार्थी के रूप में कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता।किसानों के नौ-10 रुपये की ऋण माफी पर विपक्ष द्वारा मजाक उड़ाने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि अब तक 13 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है, उनमें महज चार हजार ही किसान ऐसे हैं, जिनकी कम रकम माफ हुई है। इसलिए यह चर्चा ही बेमानी है। इन सबके बीच जिन किसानों ने अपना कर्ज अदा कर दिया है, उन्हें एक कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा।

पुलिस पर फायर कर रहे बेकाबू अपराधी
प्रदेश में लगातार हो रही मुठभेड़ के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने राजनीति का अपराधीकरण और अपराध का राजनीतिकरण कर दिया था। अपराध एक उद्योग के रूप में पनप चुका था। लेकिन, अब इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में अब कानून का राज स्थापित हो रहा है। जब बेकाबू हो चुके अपराधी पुलिस पर फायङ्क्षरग करेंगे तो उन्हें जवाब मिलेगा ही।

SI News Today

Leave a Reply