Saturday, September 14, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

योगी सरकार का बड़ा फैसलाः पहले से दोगुनी होगी विधवा पेंशन की रकम

SI News Today

यूपी सरकार विधवा पेंशन की रकम 500 रुपये महीना से बढ़ाकर 1000 रुपये करने जा रही है। महिला कल्याण विभाग को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने इसका कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है।
इसमें संबंधित विभागों की राय मांगी जा रही है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही इस पर कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में भी विधवाओं को 1000 रुपये महीना पेंशन देने की घोषणा की थी।

अब योगी आदित्यनाथ सरकार इस पर अमल करने जा रही है। वर्ष 2016 में अखिलेश यादव सरकार ने विधवा पेंशन 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह की थी।

महिला कल्याण विभाग ने 600 रुपये महीना पेंशन करने का प्रस्ताव बनाया था, लेकिन अखिलेश यादव इसकी रकम समाजवादी पेंशन से ज्यादा नहीं रखना चाहते थे। इसलिए इसे भी 500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया।

सूबे में अभी 17 लाख महिलाओं को यह पेंशन दी जाती है। अब सरकार ने 23.50 लाख विधवाओं को पेंशन देने का निर्णय किया है। बढ़े हुए लक्ष्य के अनुसार डीएम अपने-अपने जिलों में विधवा पेंशन के फॉर्म भरवाएंगे।

SI News Today

Leave a Reply