Sunday, April 20, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने वृंदावन और बरसाना को बनाया ‘तीर्थ’: उत्तर प्रदेश

SI News Today

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मथुरा के वृन्दावन एवं नगर पंचायत बरसाना के अधिसूचित क्षेत्र को पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया है। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सरकार की इस घोषणा के सम्बन्ध में धर्मार्थ कार्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि मथुरा जिले का वृन्दावन क्षेत्र भगवान कृष्ण की जन्मस्थली एवं उनके ज्येष्ठ भ्राता बलराम की क्रीड़ास्थली के रूप में विश्व विख्यात है। साथ ही, बरसाना राधारानी की जन्मस्थली एवं क्रीड़ास्थली है।

इन पवित्र स्थानों पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने एवं पुण्य लाभ के लिए आते हैं। इन तीर्थस्थलों की पौराणिक महत्ता एवं पर्यटन की दृष्टि से इनके अत्यधिक महत्व को देखते हुए इन्हें पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया है। इस घोषणा के बाद इन दो जगहों पर मीट और शराब की दुकानें खोलने की इजाजत नहीं होगी। धार्मिक मामलों के प्रमुख सचिव अवनिश कुमार अवस्थी ने इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “अब से मीट और खराब की दुकानों पर वृन्दावन और बरसाना में पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। सरकार के रिकॉर्ड के मुताबिक, ये दोनों पहले ऐसे स्थान हैं जिन्हें तीर्थ स्थल के रूप में घोषित किया गया है।” उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का हिस्सा था उस समय सरकार ने इसी तरह का आदेश जारी किया था। इसके तहत हरिद्वार को तीर्थ स्थल घोषित किया गया था। इसके साथ ही सरकार ने संबंधित विगाभों को इस सन्दर्भ में अगले तीन महीने के अंदर कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं।

SI News Today

Leave a Reply