यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का कहना है कि योग भारतीय शिक्षा प्रणाली का अहम अंग है। योग किसी एक का धर्म नहीं। योग फिजिकल एजुकेशन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकारी और एडेड स्कूलों में योग अनिवार्य किया जाएगा। वहीं निजी संस्थाएं अपनी मर्जी से भी योग कर सकती हैं। उन्होंने बीते दिनों योग पर हुए एक सेमिनार के दौरान भी उन्होंने कहा था कि पाठ्यक्रम में योग शामिल किया जाएगा और संस्कृत की शिक्षा के प्रचार के लिए अलग से बोर्ड बनाया जाएगा। उन्होने कहा था योग को पाठ्यक्रम में शामिल करके उसे योग और शारीरिक शिक्षा दो भागों में बांटा जाएगा।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए गवर्नर राम नाईक ने भी योग को पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी।