Tuesday, November 28, 2023
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

योग किसी एक का धर्म नहीं, स्कूलों में किया जाएगा अनिवार्य: डॉ दिनेश शर्मा

SI News Today

यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का कहना है क‌ि योग भारत‌ीय शिक्षा प्रणाली का अहम अंग है। योग किसी एक का धर्म नहीं। योग फिजिकल एजुकेशन का हिस्सा है। उन्होंने कहा क‌ि सरकारी और एडेड स्कूलों में योग अनिवार्य किया जाएगा। वहीं निजी संस्थाएं अपनी मर्जी से भी योग कर सकती हैं। उन्होंने बीते द‌िनों योग पर हुए एक सेम‌िनार के दौरान भी उन्होंने कहा था क‌ि पाठ्यक्रम में योग शाम‌िल क‌िया जाएगा और संस्कृत की श‌िक्षा के प्रचार के ल‌िए अलग से बोर्ड बनाया जाएगा। उन्होने कहा था योग को पाठ्यक्रम में शाम‌िल करके उसे योग और शार‌ीर‌िक श‌िक्षा दो भागों में बांटा जाएगा।

इस कार्यक्रम में शा‌म‌िल हुए गवर्नर राम नाईक ने भी योग को पहचान द‌िलाने के ल‌िए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी।

SI News Today

Leave a Reply