शाहजहांपुर: यहां के नगरपालिका का टिकट न मिलने से बीजेपी के सैंकड़ों समर्थकों ने नगर विकास मंत्री के आवास और राजभवन पर जमकर हंगामा किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी ने पुराने दावेदार को अनदेखा करके गुंडे माफियाओं को टिकट बेच दिया है। टिकट अगर नहीं बदला गया तो यहां से बीजेपी का झंडा समाप्त कर दिया जाएगा। गुंडा माफिया को टिकट दे रही भाजपा…
– यहां के जलालाबाद नगरपालिका सीट से बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता कृष्ण कुमार मंगलम ने टिकट के लिए दावेदारी की थी। लेकिन बीजेपी ने लिस्ट जारी की तो पता चला कि यहां से टिकट मुनिंदर गुप्ता को दे दिया गया।
– टिकट कटने से नाराज कृष्ण कुमार मंगलम अपने सैंकड़ों समर्थको के नगर विकास मंत्री के आवास पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इसके बाद वहां से राज भवन पहुंच गए, जहां गुस्साए दावेदार और उनके समर्थकों ने वहां भी जमकर हंगामा किया। साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए।
– कुमार मंगलम का कहना है, “उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बीजेपी की सेवा करते हुए गुजार दी। टाईम-टाईम पर पुलिस की लाठियां भी खाई। उस वक्त कहा जाता था कि कृष्ण कुमार मंगलम इमानदार नेता है। लेकिन जब नगरपालिका सीट पर बीजेपी से टिकट मांगा तो उस वक्त दावेदारी का भरोसा भी दिया गया था। लेकिन जब लिस्ट जारी की गई तो टिकट एक गुंडे माफिया को बेच दिया गया।”
– वहीं, कृष्ण कुमार मंगलम के कार्यकर्ताओं का कहना है, “बीजेपी ने जिस शख्स को टिकट दिया है वह दूसरी पार्टी से ताल्लुक रखता है। वह गुंडा माफिया भी है। जिस शख्स ने लोकसभा विधानसभा कड़ी मेहनत करके लड़वाया आज उसको टिकट न देकर बीजेपी ने धोखा दिया है।”
– समर्थको ने धमकी दी है कि अगर कृष्ण कुमार मंगलम को टिकट नहीं मिला तो जलालाबाद से बीजेपी का झंडा समाप्त हो जाएगा।